कांग्रेस अपने सिंबल पर नगर निगम चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे : तंवर

कर्नाटक में हुए निर्णय को दरकिनार किया जा रहा है;

Update: 2018-11-24 15:59 GMT

सिरसा। हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा है कि देश के जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें रूझान कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। 
श्री तंवर ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि इन पांच राज्यों के चुनावों के बाद हरियाणा में भी पूरी कांग्रेस एक मंच पर दिखाई देगी।राज्य में भी कांग्रेस अभूतपूर्व जनादेश के साथ सरकार बनाएगी। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने आरबीआई बनाम वित्त मंत्रालय, सीबीआई बनाम सीबीआई करके छोड़ दिया है। संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित करने की कोशिश की कोशिश की जा रही है। गीता जयंती, योग दिवस, सरस्वती महोत्सव जैसे आयोजन के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। राम मंदिर, सबरीमाला जैसे मामलों में यह सरकार उच्चतम न्यायालय के विरूद्ध खड़ी हो गई है। 
जींद उपचुनाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दलील दी जा रही है कि एक साल से कम समय बचा है इसलिए चुनाव साथ करवाए जाएं ।कर्नाटक में हुए निर्णय को दरकिनार किया जा रहा है।

प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी तरह की
कलह नहीं है बल्कि सब लोग निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैंं।पांच नगर निगम और दो नगरपालिकाओं के चुनाव सत्तापक्ष और विपक्ष दोनोंं के लिए परीक्षा की तरह हैं। इन चुनावों के परिणामों के जरिए जनता के मूड का पता चलेगा जिसका असर अगले साल होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में निश्चित रूप से पड़ेगा। 
उन्होंने कहा कि अधिकांश पदाधिकारी और कार्यकर्ता चाहते हैं कि कांग्रेस अपने सिंबल पर नगर निगम चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे। ऐसे में सभी से राय मशविरा करके इस संदर्भ में जल्द निर्णय कर लिया जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News