कांग्रेस, जेडी(एस) ने सरकार बनाने का दावा किया
कांग्रेस व जनता दल (सेकुलर) ने मंगलवार को कर्नाटक चुनाव के बाद त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सरकार बनाने का दावा पेश किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-15 21:15 GMT
बेंगलुरू। कांग्रेस व जनता दल (सेकुलर) ने मंगलवार को कर्नाटक चुनाव के बाद त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने घोषणा की कि वह जेडी(एस) को बिना शर्त समर्थन दे रही है। जेडी(एस) ने राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के बाद तीसरा स्थान हासिल किया है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "हमने अपना समर्थन जेडी(एस) को दिया है और अपने फैसले से राज्यपाल को अवगत करा दिया है।"