कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गंभीर नहीं: अनंत कुमार
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने संसद के दोनों सदनों में गतिरोध के लिए श्री राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को आज पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया;
नयी दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने संसद के दोनों सदनों में गतिरोध के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को आज पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पार्टी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गंभीर नहीं है ।
कुमार ने यहां संसद परिसर में संवाददाता सम्मेलन में गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें संसदीय कार्यवाही की जानकारी नहीं है और उन्होंने संसद के कामकाज को कमजोर कर दिया है।
उनके अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस के साथ -साथ संसद की उत्पादकता समाप्त हो गयी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा सदन को चलाने की है।
सरकार अविश्वास प्रस्ताव समेत हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन संसद को चलने से यदि कोई रोक रहा है तो वह कांग्रेस है।
उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य पांच मार्च से ही अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंचकर अपनी मांगें उठा रहे हैं। इसका अविश्वास प्रस्ताव से कोई लेना-देना नहीं है।