राजस्थान में कांग्रेस को मिल रहा है स्पष्ट बहुमत : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत रही है और उसे स्पष्ट बहुमत मिल रहा है;
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत रही है और उसे स्पष्ट बहुमत मिल रहा है।
श्री गहलोत ने मतगणना से पहले जयपुर में कांग्रेस के वार रूम में वीसी के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया। कांग्रेस प्रत्याशियों को बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो एक प्रक्रिया का हिस्सा है और कांग्रेस ने पर्यवेक्षक भी भेजे हैं वे कल जयपुर पहुंच जायेंगे और फिर बातचीत होगी। कांग्रेस की स्थिति पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ आ रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ बैठक की यह एक प्रक्रिया है और कल पार्टी के ऑब्जर्वर आ जाएंगे और परसों जीतने वाले प्रत्याशियों के साथ बैठक होगी और इसके लिए उन्हें कल मतगणना के बाद जयपुर बुलाया गया है ।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ड्रामा करती रहती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए भी सावधानी बरती जा रही है।
भाजपा के कांग्रेस द्वारा
बाड़ेबंदी करने के प्रयास शुरू करने के आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई बाड़ेबंदी नहीं कर रही है, कांग्रेस के विधायक चुनाव जीतने के बाद यहां जयपुर में ही खुले घुमते हुए दिखेंगे जबकि भाजपा अपने विधायकों को गुजरात एवं हरियाणा ले जाती नजर आएगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की इस चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ जीत रही है क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में सुशासन दिया और एक से बढ़कर एक योजनाएं लाई और सवा तीन लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का मार्ग प्रशस्त किया जबकि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में यहां आए और अनर्गल बातें की, अपने दस साल के बारे में वह कुछ नहीं बता पाए।