बाबा साहेब के प्रति कांग्रेस के मन में कोई आदर नहीं है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को दलित एवं पिछड़ा विरोधी बताते हुए आज कहा कि वह बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में उसके द्वारा किये गये एक काम को नहीं गिना सकती;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को दलित एवं पिछड़ा विरोधी बताते हुए आज कहा कि वह बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में उसके द्वारा किये गये एक काम को नहीं गिना सकती।
पीएम मोदी ने ‘नमो एेप’के माध्यम से कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी(भाजपा )के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चों एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस में दलितों एवं पिछड़ों के लिए कोई स्थान नहीं है। बाबा साहब के साथ उसने जैसा व्यवहार किया, उससे पता चलता है कि उनके प्रति कांग्रेस के मन में कोई आदर नहीं है। क्या कांग्रेस बाबा साहब के सम्मान में किये गये एक भी काम को गिना सकती है ?”
“Congress party obstructed our move to accord constitutional status to the OBC commission. This is indicative of their anti-OBC/ST/SC mentality.”, PM Modi while addressing SC/ST/OBC and Slum Morcha Karyakartas of @BJP4Karnataka. #BJP4InclusiveVikasa #SarkaraBadalisiBJPGellisi pic.twitter.com/T5twYPj5OO
प्रधानमंत्री ने कहा, “ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का अवसर मिला। आज हम सभी महान संतों से प्रेरणा लेकर बाबा साहब के सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।”
Congress never respected Baba Saheb Ambedkar. Until the Congress party was in power, Baba Saheb was not given Bharat Ratna : PM Modi #BJP4InclusiveVikasa pic.twitter.com/uC2uqqvHJt
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के घर जाएं और उन्हें भरोसा दिलायें कि भाजपा उनके कल्याण के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, “आप समाज के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के घरों में जाएं और उन्हें सरकार की नीतियों की जानकारी दें। उन्हें यह भी बतायें कि भाजपा सबकी बेहतरी के लिए काम कर रही है।”
Taking inspiration from the great saints of Karnataka like Madara Chennaiah, Basaveswara and Urilinga Peddiare, we trying to fulfill Baba Saheb's dream of making a powerful and prosperous nation : PM Modi #BJP4InclusiveVikasa #SarkaraBadalisiBJPGellisi pic.twitter.com/ZlKzokp0rR
पीएम मोदी ने मोर्चा कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नयी पीढ़ी को भाजपा से जोड़ने में मोर्चाें की बहुत अहम भूमिका है। संसद में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पंख्यकों के सर्वाधिक सांसद भाजपा के हैं। देश में आदिवासी बहुल सात राज्यों में से छह में भाजपा सत्ता में है।
Actions speak. Modi govt. increased the creamy layer income cap from Rs. 6 lakh to Rs. 8 lakh per year & also constituted a commission to sub-categorise OBC communities to benefit them with reservation within constitutional sanctity #BJP4InclusiveVikasa #SarkaraBadalisiBJPGellisi pic.twitter.com/W8BmN6xDGG
उन्होंने कहा कि भाजपा समानता और विकास में विश्वास करती है। पार्टी कार्यकर्ताओं को वंचितों एवं महिलाआें के कल्याण के लिए अथक परिश्रम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से केन्द्र सरकार सामाजिक न्याय एवं समानता दिलाने के लिए काम कर रही है। स्टैंड अप एवं मुद्रा योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग तथा महिलाओं के वित्तीय सशक्तीकरण हो रहा है। देश में कुल ऋण वितरण का 10.6 प्रतिशत से अधिक कर्नाटक में वितरित हुआ है।