कांग्रेस अल्पसंख्यकों का विश्वास खो चुकी है: नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों का विश्वास खो चुकी है;
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों का विश्वास खो चुकी है।
डॉ मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘ कांग्रेस देश में अल्पसंख्यकों का विश्वास भी खो चुकी है। हाल में प.बंगाल, केरल में हुए चुनाव इसका प्रमाण हैं। उसकी नजर में वे एक वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं हैं। अल्पसंख्यक ये हकीकत जान चुके हैं।कांग्रेस कितना भी पाखंड कर ले अब उसे उप्र में भी अल्पसंख्यकों के वोट नहीं मिलने वाले।’
.@INCIndia देश में अल्पसंख्यकों का विश्वास भी खो चुकी है। हाल में प.बंगाल,केरल में हुए चुनाव इसका प्रमाण हैं। उसकी नजर में वे एक वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं हैं।अल्पसंख्यक ये हकीकत जान चुके हैं।कांग्रेस कितना भी पाखंड कर ले अब उसे उप्र में भी अल्पसंख्यकों के वोट नहीं मिलने वाले। pic.twitter.com/UH7aok6PMX