कांग्रेस 'पॉलिटिकल पाखंड की प्रयोगशाला' बन गई है : नकवी
वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला;
नई दिल्ली । वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में कांग्रेस 'पोलिटिकल पाखंड की प्रयोगशाला' बन गई है।
दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस 'संकट के समाधान का हिस्सा' बनने के बजाय 'सियासी व्यवधान का किस्सा' बन गई है।
नकवी का कहना था कि आज देश में असाधारण संकट के हालात हैं। कोरोना का कहर, तूफान की तबाही जैसी तमाम आपदाएं सामने हैं। ऐसी स्थिति में भी कांग्रेस समस्या के समाधान के बजाय सियासी घमासान में लगी है। कांग्रेस और उसके साथियों को इस संकट के समय में लोगों में कन्फ्यूजन के बजाय कॉन्फिडेंस पैदा करने का हिस्सेदार बनने की कोशिश करनी चाहिए।
नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संकट के समय सभी को साथ लेकर देश एवं लोगों की सुरक्षा, सेहत, सलामती के लिए प्रभावी ढंग से परिश्रम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सभी राज्य सरकारों को विश्वास में लेकर हर तरह की जरूरतों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना संकट के समय लिए गए दूरदर्शी फैसलों का नतीजा है कि दुनिया के तमाम सुविधासम्पन्न देशों के मुकाबले भारत अपने लोगों की सेहत-सलामती में अग्रणी रहा है।
कांग्रेस पर कोरोना काल में सियासी व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा कि कांग्रेस ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों जगह संकट के समाधान के बजाय 'सियासी व्यवधान' के 'पाखंडी प्रयास' में लगी है।