निजी, कॉर्पोरेट सेक्टर से तालमेल कर रोजगार दिलाएगी कांग्रेस
दिल्ली नगर निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में दल-बदल का सिलसिला जारी है;
कांग्रेस का युवाओं के लिए घोषणा पत्र
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में दल-बदल का सिलसिला जारी है और आज भी करीबन दस पदाधिकारियों ने जहां भाजपा का दामन थाम लिया वहीं पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, पूर्व दिल्ली महिला आयोग बरखा सिंह सहित कई नामों को लेकर भी अटकलों का दौर चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि गुरूवार को भी कई कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि कल कांग्रेस ने युवाओं को ध्यान रखते हुए छठा घोषणा पत्र जारी किया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने पाला बदलने वालों पर सटीक टिप्पणी की और कहा कि सत्ता लोलुप लोगों पर चर्चा नहीं की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार तथा “आप” पार्टी की दिल्ली सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के जो वायदे चुनाव से पहले किए थे उनको पूरा नही किया है। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, जबकि दो वर्ष में केवल 4.4 लाख रोजगार ही दे सके जबकि भारत में 15 से 24 वर्ष की उम्र के युवाओं की कुल आबादी 23.20 करोड़ है। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी ने 5 वर्षों में 25 लाख रोजगार देने की बात कही थी परंतु 2 वर्षों में केवल 274 युवाओं को दिल्ली में रोजगार दिया गया है।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम की सत्ता में आने के बाद युवाओं की शक्ति को सकारात्मक व रचनात्मक बनाकर उनको लाभ पहुंचाएगी।
आजीविका सुरक्षा और संवेदना विभाग बनाने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि यह विभाग युवाओं के लिए काउसंलिंग, कौशल विकास तथा रोजगार मुख्य रूप से होंगे और यह कार्यक्रम यूथ वेलफेयर सेन्टर निगम के 1701 स्कूलों में स्कूल कक्षाओं के बाद चलाए जाऐंगे। लाईफ स्किल डेवलमेन्ट प्रोग्राम तथा स्कूल छोड़ गए विद्यार्थियों के लिए कार्यशालओं का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में किशोरों द्वारा जुर्म करने की दर बढ़ती जा रही है जिसको कम करने के लिए यह जरूरी हो जाता है कि दिल्ली के युवाओं को सकारात्मक कार्यों में व्यस्त किया जाए। प्रत्येक वार्ड में स्कूल समय के बाद स्कूल छोड़ कर गए विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम व कार्यशालाओं का आयोजन का भी उन्होंने इस घोषणा पत्र में जिक्र किया। साउथ कैम्पस में मेन मार्किट सत्या निकेतन में दिल्ली एनएसयूआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को लेकर छठे घोषणा पत्र को उन्होंने नया प्रयोग बताया।