विपक्ष की आवाज़ को दबाना चाहती है कांग्रेस सरकार : डा.पूनियां

lभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियां कहा कि प्रदेश सरकार ने भाजपा के विधायकों और कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कर दर्ज कर विपक्ष की आवाज़ को दबाना चाहती है;

Update: 2020-04-19 09:56 GMT

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियां कहा कि प्रदेश सरकार ने भाजपा के विधायकों और कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कर दर्ज कर विपक्ष की आवाज़ को दबाना चाहती है उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में लाकडाउन का पालन करवाने में विफ़ल सरकार , जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं पर बदले की कार्यवाही कर रही है । डा. पूनियाँ ने कहा की सारा देश जानता है कि तबलिगी जमात के कारण देश में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फेला , राजस्थान में जो मामले सामने आ रहे है उनमें ज़्यादातर जमात से जुड़े या उनके सम्पर्क में आयें लोग है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक मदन दिलावर ने जमातियों के सच को उजागर किया तो उनके ऊपर मुक़दमा दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि विधायक अशोक लाहोटी, विधायक सुरेश रावत सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा किकांग्रेसी विधायकों और मंत्रियों के इशारों पर अजमेर, दौसा , उदयपुर, कोटा, गंगानगर, बाड़मेर और जोधपुर में सरकार के भेदभाव और तबलिगी जमात के ख़िलाफ़ बोलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुक़दमे दर्ज किए गए है । कुछ जगह तो कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार भी किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News