कांग्रेस की सरकार ने संविधान की प्रस्तावना ही बदल दी थी : भूपेंद्र यादव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमला बोला;

Update: 2020-02-04 22:25 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जहां कांग्रेस पर मोदी सरकार के खिलाफ झूठ गढ़ने का आरोप लगाया, वहीं शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर आप पार्टी को भी कटघरे में खड़ा किया। भूपेंद्र यादव ने राज्यसभा में कहा, "कांग्रेस के लोग आजकल संविधान की दुहाई दे रहे हैं। उन्हें संविधान में अस्थायी तौर पर रहे अनुच्छेद-370 को हटाए जाने से तो आपत्ति है, मगर वे यह भूल जाते हैं कि आपातकाल में उनकी सरकार ने संविधान की प्रस्तावना को ही बदल दिया था। उन्हें संविधान आधा-अधूरा नहीं, पूरा पढ़ना चाहिए।"

भाजपा सांसद ने कहा, "मोदी सरकार आने के बाद एक के बाद एक झूठ गढ़ने की कोशिश की गई। कांग्रेस पार्टी ने झूठ गढ़ने वालों का खुलकर समर्थन किया और उसमें सहभागी भी रही। आजादी के बाद पहली बार हुआ कि किसी राष्ट्रीय दल के नेता को अपने बोले झूठ के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाकर माफी तक मांगनी पड़ी।"

यादव ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से समर्थन मिलने की बात कही। उन्होंने कहा, "शाहीन बाग के मंच पर कभी दिग्विजय सिंह, कभी शशि थरूर तो कभी आप विधायक अमानतुल्ला खान भाषण देते नजर आए। एक छोटी बच्ची द्वारा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ हिंसक बात करने पर उस मंच से ताली बजती है। क्या बच्चों में मन में जहर भरकर अपना विरोध जताने का काम ये दल व नेता नहीं कर रहे?"

Full View

Tags:    

Similar News