प्रधानमंत्री मोदी के ग्वालियर दौरे पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किया ट्वीट

साढ़े नौ साल से देश में "झूठ और जुमलों की गारंटी" बने मोदी जी आज़ एक बार फिर ग्वालियर-चंबल की वीरों की धरती में;

Update: 2023-10-02 21:57 GMT
भोपाल। साढ़े नौ साल से देश में "झूठ और जुमलों की गारंटी" बने मोदी जी आज़ एक बार फिर ग्वालियर-चंबल की वीरों की धरती में..
 
साढ़े 18 साल से मध्य प्रदेश में लूट, घोटाले, भ्रष्ट्राचार, अत्याचार और नकारेपन की गारंटी बने सीएम शिवराज के “कुकर्मो से “पल्ला झाड़” गए 
 
  • शिवराज सरकार में हर दिन दरिंदों के हैवानियत की शिकार होती, मध्य प्रदेश की बेटियों के "दर्द और चीखों" को अनसुना कर मुंह फेर गए !

  • शिवराज सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते, भर्ती-नियुक्ति मांगने पर पुलिस की लाठियों और लातों की मार झेलते नौजवानों से नजर नहीं मिला सके !

  • "ग्वालियर और चंबल के क्षेत्र ने राष्ट्र की रक्षा के लिए सेना को वीर संताने दी हैं" कहते हुए.. युवाओं को "अग्निपथ" पर धकेलकर, सेना में जाने का सपना तोड़ने वाले मोदी जी नज़र मिलाते भी कैसे?

  • फसलों की बर्बादी पर लगातार मुआवजे की गुहार लगाते.."कर्ज के कुचक्र" में डूबते और बिजली-सिंचाई बिना सूखते खेतों का दर्द झेलते किसानों के ज़ख्मों पर नमक छिड़क गए !

  • आदिवासी और दलित भाइयों से बेहिसाब बढ़ते जुल्म व अमानवीय अत्याचार पर, मौन साधकर भाजपा के पापों का ही घड़ा भर गए !

  • मध्य प्रदेश को "गर्दन तक कर्ज़" में डुबोकर शिवराज के लगाए "चुनावी झांसों की मंडी" को भले ही मोदी जी "बेमन से झंडी दिखाकर" चले गए..

  • सामाजिक न्याय के आधार, OBC-दलितों-आदिवासियों की उम्मीद बनी “जातिगत जनगणना” का विरोध कर भाजपा का OBC विरोधी DNA साबित कर चले गए…

मगर शिवराज सरकार को विदाई देने और मध्य प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए..
#जन_आक्रोश_यात्रा हर दिन संकल्प भरे क़दमों से जनसैलाब बनकर बढ़ती जा रही है।
Tags:    

Similar News