कांग्रेस का झंडा लगाकर चल रहे प्रचार वाहन से 23 लाख से अधिक रूपया बरामद

बस्ती लोक सभा क्षेत्र में आज उड़न दस्ता टीम ने कोतवाली थाने के सोनूपार गांव के समीप वाहन चेकिग के दौरान कांग्रेस का झंडा लगाकर चल रहे प्रचार वाहन से 23 लाख 95 हजार पाचं सौ रूपया बरामद किया;

Update: 2019-05-09 16:04 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती लोक सभा क्षेत्र में गुरूवार को उड़न दस्ता टीम ने कोतवाली थाने के सोनूपार गांव के समीप वाहन चेकिग के दौरान कांग्रेस का झंडा लगाकर चल रहे प्रचार वाहन से 23 लाख 95 हजार पाचं सौ रूपया बरामद किया गया है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया गुरूवार को यहां बताया कि उड़न दस्ता प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व मे कोतवाली थाने के सोनूपार गांव के समीप वाहन चेंकिग के दौरान कांग्रेस पार्टी का झंडा लगाकर चल रह चुनाव प्रचार वाहन से 23 लाख 95 हजार पांच सौ रूपया बरामद किया गया है। 

उन्होंने बताया कि उड़न दस्ते ने बस्ती केे लालगंज क्षेत्र निवासी रविन्द्र गौड तथा राम उग्रह चौधरी को गिरफ्तार किया है। यह वाहन महसो निवासी राम प्रकास नाम से दर्ज है।  सूत्राें ने यह भी बताया है कि यह रूपया धारा 171 के तहत जप्त किया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News