कांग्रेस ने आदिवासियों का शोषण किया : शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद इस दल ने आदिवासियों के हित में कार्य नहीं किया और उनका उपयोग सिर्फ वोट बैंक के रूप में किया;
डिंडोरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद इस दल ने आदिवासियों के हित में कार्य नहीं किया और उनका उपयोग सिर्फ वोट बैंक के रूप में किया।
शाह ने मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडोरी जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में कहा कि लेकिन भाजपा ने आदिवासियों का पोषण करने का बीड़ा उठाया है और इसके लिए अनेक योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन शुरू किया गया। आदिवासी क्षेत्रों के संपूर्ण विकास पर भी केंद्र और राज्य सरकार कार्य कर रही हैं।
उन्होंने मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी माने जाने वाली नर्मदा नदी का जिक्र किया और कहा कि इसके तटीय क्षेत्र में बसे डिंडोरी और मंडला जिले के आदिवासियों के पूर्वजों ने देश की आजादी की लड़ाई में भी बहुत योगदान दिया। वीरांगना रानी दुर्गावती, अमर शहीद शंकर शाह, रघुनाथ शाह की शौर्य भूमि का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है।
इस मौके पर भाजपा से जुड़े आदिवासी नेता और दर्जनों जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।