राजनीति उद्देश्य से सीएए लागू नहीं होने देना चाहती कांग्रेस : पात्रा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि अपने राजनीतिक उदेश्य के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू नहीं होने देना चाहती;

Update: 2020-02-11 03:33 GMT

अमृतसर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि अपने राजनीतिक उदेश्य के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू नहीं होने देना चाहती।

अमृतसर के शिवाला बाग़ भाईयां में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन के नेतृत्व में आयोजित नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के संबंध में लगाये गए जागरूकता शिविर में संबोधित करते हुए श्री पात्रा ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार द्वारा पारित किया गये सीएए के बारे में कांग्रेस, उसके टुकड़ा-टुकड़ा गैंग व कुछ शरारती तत्व अपना राजनीतिक व हिंसक मंतव सिद्ध करने के लिए “नागरिकता संशोधन कानून” को देश में लागू नहीं होने देना चाहते।

उन्होने कहा कि यह लोग सिर्फ अपनी वोट बैंक की राजनीति को साधने के लिए देश में धर्म और जाति के नाम पर देश की जनता सहित एक समुदाय को केन्द्रित करते हुए उन्हें भड़का कर कानून-व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं होने दिया जा सकता।

श्री पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की राष्ट्र के प्रति समर्पित सोच व देशहित के लिए उठाये गए क़दमों से जनता भली-भांति जागरूक है और वो ऐसी घटिया सोच वाले लोगों का साथ कभी नहीं देगी। उन्होने कहा कि सीएए देश में रहने वाले किसी भी समुदाय के लोगों से उसकी नागरिकता छीनने का कानून नहीं है बल्कि यह अधिनियम विभाजन के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांगला देश के कई हिस्सों में बहुसंख्यक समुदाय (मुस्लिम) द्वारा उत्पीडित अल्प-संख्यको (हिंदुओं, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और ईसाइयों) को धार्मिक, मानसिक, शारीरिक व अन्य उत्पीड़नों के चलते अपना सब-कुछ छोड़ कर अपने परिवारों सहित भारत में आ कर बसे लोगों को नागरिकता देने का कानून है।

प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग धार्मिक आधार पर नागरिकता देने के कानून को लेकर इसका विरोध कर रहे हैं, वह सरासर गलत कर रहे है। उनहोने विरोध करने वाले व उनका साथ देने वाले लोगों को कहा कि कृप्या आप सभी लोग पहले नागरिकता कानून से जुड़े सभी दस्तावेज अच्छी तरह पड़ लें।

उन्होंने कहा कि आज सारा विश्व प्रधानमंत्री मोदी को एक आदर्श प्रधानमंत्री व नेता के रूप में देख रहा है जो आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाने, पाकिस्तान को मुँह-तोड़ जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक व अभिनन्दन की 24 घंटे में घर वापसी करवा कर विश्व पटल पर पाकिस्तान की इज्जत नीलाम करने का श्रेय भी श्री मोदी व ग्रह मंत्री अमित शाह को जाता है। ऐसा करने की हिम्मत आज तक किसी भी कांग्रेसी प्रधानमन्त्री या नेता ने नहीं की। उन्होने सभी से अपील की कि वो प्रधानमन्त्री मोदी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलें।

इससे पूर्व श्री पात्रा ने दरबार साहिब में माथा टेका। उन्होने श्री हरिमंदिर साहिब के लंगर हाल में बर्तन साफ़ करने की सेवा की और लंगर रुपी प्रसाद भी ग्रहण किया। इसके बाद वह श्री दुर्गियाना मंदिर तीर्थ में भी नतमस्तक हुए और भगवन का आशीर्वाद प्राप्त किया, जहाँ पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, प्रदेश प्रवक्ता केवल गिल, राजेश कंधारी ने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनका सवागत किया गया।

श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में व श्री दुर्गियाना मंदिर कमेटी द्वारा संबित पात्रा को सन्मानित किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News