कांग्रेस ने एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया: कालिया
पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने लोगों से किए चुनावी वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है;
जालंधर। पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने लोगों से किए चुनावी वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है। पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोजगार मेला के संबंध में कालिया ने कहा कि रोजगार मेले के नाम पर सरकार लोगों को मूर्ख बना रही है। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला राज्य के महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय में अपने स्तर पर विद्यार्थियों को रोजगार देने में सहायता के उदेश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।
इन मेलों में सरकार का कोई खास योगदान नहीं हैं। सरकार की ‘अपनी गाड़ी अपना रोजगार’ योजना के बारे में उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत भी युवक कर्ज लेकर ही गाड़ी खरीदेंगे तथा रोजगार चलाएंगे। इसमें सरकार का क्या योगदान है।
कालिया ने कहा कि रोजगार प्राप्त करने के लिए विदेश गए युवक वहां कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनकी सहायता के लिए देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बेहतरीन कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को उन्हें एक व्हाटसएप पर सऊदी अरब से लंकेश कुमार का वीडियो मिला था जिसमें उसने बताया कि उसके नियोक्ता उसे उसका पूरा वेतन नहीं दे रहे हैं।
कालिया ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को वीडियो भेज कर सहायता के लिए कहा था जिस पर विदेश मंत्री ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।