महिलाओं के मान-सम्मान सुरक्षा की कांग्रेस को परवाह नहीं: भाजपा

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री उम्मन चांडी और कांग्रेस के सांसद के सी वेणुगोपाल के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज होने पर कांग्रेस पर आज हमला बोला;

Update: 2018-10-22 16:53 GMT

नयी दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री उम्मन चांडी और कांग्रेस के सांसद के सी वेणुगोपाल के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज होने पर कांग्रेस पर आज हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को बेटियों के मान सम्मान सुरक्षा को लेकर कोई संवेदनशीलता नहीं हैं और इसीलिए राहुल गांधी बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का मखौल उड़ाते हैं। 

LIVE : Smt. @M_Lekhi is addressing a press conference at BJP HQ. https://t.co/1eTfa7dXAX

— BJP (@BJP4India) October 22, 2018


 

Instead of mocking ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ campaign, Congress party should look within. pic.twitter.com/DZZiM0yY3u

— BJP (@BJP4India) October 22, 2018


 

भाजपा की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केरल में सौर पैनल घोटाले को लेकर चांडी और वेणुगोपाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है।

केरल में यूडीएफ सरकार के कार्यकाल में हुए इस घोटाले की जांच के लिए गठित किये गये न्यायिक आयोग की सिफारिशों को चांडी ने केरल उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी कि घोटाले के आरोप और बलात्कार की शिकायत दो अलग-अलग मामले हैं और अदालत ने इसे अलग-अलग मामले करार दे दिया है जिसे चांडी अपनी जीत बता रहे हैं। जबकि इससे चांडी एवं वेणुगोपाल पर लगे आरोप खत्म नहीं हुए हैं। 

लेखी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे गंभीर मिशन बेटियों के मान सम्मान सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने और महिला उत्पीड़न के विरोध में बहुत असरदार साबित हुआ है। लेकिन राहुल गांधी इतने गंभीर एवं संवेदनशील अभियान का ऐसे मौके पर मखौल उड़ा रहे हैं जब कन्या भ्रूण हत्या मामले में तमाम पिछड़े जिलों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है तथा महिला सुरक्षा के मामले में भी प्रगति हुई है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पंरपरा में तंदूर कांड, भंवरी देवी कांड, सुकन्या कांड, कांग्रेस आईटीसेल के प्रमुख चिराग का मामला सहित ऐसे अनेक मामले हैं जिनमें कांग्रेस के नेताओं ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया। खुद राहुल गांधी का नाम भी एक मामले में आया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऐसी प्रवृत्ति ही है कि जहां महिलाओं के मान -सम्मान ,सुरक्षा एवं इज्जत आबरू की कोई कीमत नहीं है।उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का इसी कारण से मखौल उड़ाते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News