गैस सिलेंडर के साथ कांग्रेस का विधान भवन परिसर में प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश विधानसभा के गुरूवार से शुरू हुये बजट सत्र के आज दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने विधान भवन परिसर में रसोई गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा के गुरूवार से शुरू हुये बजट सत्र के आज दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने विधान भवन परिसर में रसोई गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये ।
प्रदेश कांग्रेस अघ्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी की विधानसभा में नेता अनुराधा मिश्रा समेत अन्य चार और विधायक प्रदर्शन में शामिल थे । उनके हाथ में महंगाई को लेकर पोस्टर भी थे जिस पर लिखा था गैस के दाम कम करो और महंगाई डायन खाय जात है ।
एलपीजी गैस सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर @IYC ने किया दिल्ली में प्रदर्शन ,@srinivasiyc की अध्यक्षता में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी को लेकर ली चुटकी बोले मंहगा सिलेंडर यहां है स्मृति ईरानी कहाँ है ? pic.twitter.com/V9jDkkwFLM
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को देश के आम आदमी और गरीबों को कोई ख्याल नहीं है । उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार कुछ बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है । रसोई गैस के दाम इतना ज्यादा कभी नहीं बढ़े थे जितना दो दिन पहले बढ़े हैं । केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार महंगाई को रोकने के विफल साबित हुई है ।