कांग्रेस ने राजेश मूणत के इस्तीफे की मांग की, विनोद को रिहा करो
कांग्रेस ने सीडी कांड में फंसे छत्तीसगढ़ के लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत के इस्तीफे की मांग करते हुए आज कहा कि इस मामले में पकड़े गये वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-28 15:38 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने सीडी कांड में फंसे छत्तीसगढ़ के लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत के इस्तीफे की मांग करते हुए आज कहा कि इस मामले में पकड़े गये वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।
कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वर्मा न केवल एक वरिष्ठ पत्रकार हैं बल्कि एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं।
वर्मा छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा पर रिपोर्ट तैयार करने वाले दल के सदस्य रहे हैं। यह रिपोर्ट छत्तीसगढ़ सरकार को कटघरे में खड़ा करती है। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर कई हमलें किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी पत्रकार की तथ्यात्मक रिपोर्टिंग छत्तीसगढ़ सरकार के गले नहीं उतरती, तो उसे राष्ट्र विरोधी करार दे दिया जाता है।