एकेटीयूके प्रोफेसर विनय पाठक का कार्यकाल बढाये जाने को लेकर कांग्रेस ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
साहित्य चोरी के मामले मेे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की जांच का सामना कर रहे डा एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के प्रोफेसर विनय पाठक का कार्यकाल कुलपति के तौर पर बढाये जाने;
लखनऊ। साहित्य चोरी के मामले मेे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की जांच का सामना कर रहे डा एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के प्रोफेसर विनय पाठक का कार्यकाल कुलपति के तौर पर बढाये जाने को लेकर कांग्रेस ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
विधान परिषद में कांग्रेस के नेता दीपक सिंह ने शनिवार को कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुलपति जैसे अहम पद के लिये जब कई कुशल और योग्य लोग कतार में है तब सरकार ने साहित्य चोरी जैसे गंभीर आरोप का सामना कर रहे व्यक्ति का कार्यकाल किस आधार पर बढा दिया।
सिंह ने कहा कि उन्होने इस संबंध में कुलाधिपति राज्यपाल रामनाईक को एक ज्ञापन आज भेजा है। उन्होने प्रो पाठक की रिसर्च पब्लिकेशन की उच्च स्तरीय जांच की मांग अायोग से की है।
गौरतलब है कि प्रो पाठक को विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर इसी सप्ताह तीन साल का विस्तार दिया गया है। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने गुरूवार को राज्यसभा में लिखित उत्तर में बताया था कि एकेटीयू के कुलपति विनय पाठक और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अनिल कुमार उपाध्याय पीएचडी के लिये फर्जी थिसिस लिखने में लिप्त पाये गये थे।