कांग्रेस की टिड्डी दल हमले को ‘प्राकृतिक आपदा’ घोषित करने की मांग

कांग्रेस ने कहा है कि टिड्डी दल करीब ढाई माह से लगातार हमला कर किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं और इनके हमले का दायर लागातार बढ़ रहा है;

Update: 2020-06-29 02:29 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि टिड्डी दल करीब ढाई माह से लगातार हमला कर किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं और इनके हमले का दायर लागातार बढ़ रहा है इसलिए सरकार को तत्काल इसे 'प्राकृतिक आपदा' घोषित करना चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि टिड्डी दल दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टिड्डी दल ने हमला बोल चुका है। इन राज्यों के 84 से अधिक जिलों के किसान, खेत खलिहान, पेड़ पौधे तथा वनस्पति पाकिस्तान से आए टिड्डी दल के हमले से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि टिड्डी दल का पहला हमला 11 अप्रैल को राजस्थान के गंगानगर में हुआ था लेकिन मोदी सरकार दिल्ली पर हुए इसके हमला से भी नहीं जागी है। बताया जा रहा है कि टिड्डी दल का यह हमला 60 साल बाद देश की राजधानी में हुआ है और इस दल का आकार 10 किलोमीटर लंबा और सात किलोमीटर चौड़ा है।

प्रवक्ता ने कहा कि आज किसानों की 10 लाख हेक्टेयर से अधिक टिड्डी दल साफ कर चुका है, मगर देश के किसान को कोई राहत नहीं दी जा रही है।

उन्होंने टिड्डी दल के हमले को प्राकृतिक आपदा घोषित करने, किसानों को विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है।
 

Full View

Tags:    

Similar News