कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण मामले पर हुड्डा का किया बचाव

  कांग्रेस ने मानेसर भूमि अधिग्रहण मामले मे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का बचाव करते हुए आज आरोप लगाया;

Update: 2018-02-03 17:19 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने मानेसर भूमि अधिग्रहण मामले मे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का बचाव करते हुए आज आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से उनके खिलाफ झूठा अारोपपत्र दायर किया है।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मानेसर की अधिग्रहीत जमीन अगस्त 2007 में ही छाेड़ दी गयी थी और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया समाप्त हेने के आठ वर्ष बाद हरियाणा की खट्टर सरकार ने 2015 में इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कल श्री हुड्डा के खिलाफ इस मामले में झूठा आरोपपत्र दायर किया है।

सीबीआई को मोदी सरकार की ‘कठपुतली ’करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की आग में जल रही मोदी सरकार विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ इसका इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार हर माेर्चे पर पूरीतरह नाकाम साबित हाे चुकी है और उसका ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है इसलिए जनता का ध्यान बांटने और विपक्ष की आवाज दबाने के लिए  हुड्डा के खिलाफ फर्जी आरोपपत्र दायर किया गया है।

 सुरजेवाला ने केंद्र और खट्टर सरकार को आगाह किया कि कांग्रेस आैर उसके नेता फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं है और वे जनता की अदालत में जाकर खट्टर सरकार की कलई खोलना जारी रखेंगे तथा उसके ‘षडयंत्रकारी ’मंसूबों को नाकाम करेंगे।

हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह कादियान ने इस मौके पर कहा कि हुड्डा को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ गहरी साजिश रची गयी है जिसे कांग्रेस विधायक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 

Tags:    

Similar News