कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची, गुना से सिंधिया लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की गुना संसदीय सीट से एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव मैदान में उतारने की शुक्रवार को घोषणा कर दी है;

Update: 2019-04-13 00:52 GMT

भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की गुना संसदीय सीट से एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव मैदान में उतारने की शुक्रवार को घोषणा कर दी है। सिंधिया गुना से चार बार से सांसद हैं।

कांग्रेस की ओर से सात उम्मीदवारों की जारी सूची में मध्य प्रदेश के तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शैलेंद्र पटेल और राजगढ़ से मोना सुस्तानी को उम्मीदवार बनाया गया है। विदिशा से पटेल और राजगढ़ से मोना जहां नए चेहरे हैं, वहीं सिंधिया गुना से पांचवीं बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 

Congress Central Election Committee announces next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. pic.twitter.com/CWoy00vxdD

— Congress (@INCIndia) April 12, 2019

इस तरह राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से 25 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब सिर्फ ग्वालियर, भिंड, इंदौर और धार के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होना बाकी है। वहीं भाजपा अबतक सिर्फ 21 उम्मीदवारों के नाम तय कर पाई है। 

Full View

Tags:    

Similar News