कांग्रेस ने दलित लेखक हुए हमले की निंदा की
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के वारंगल में दलित लेखक तथा दलित हितों के लिए काम करने वाले प्रोफेसर कांचा इलय्या पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार में इस तरह की घटनाएं सामान्य हो गयी है
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के वारंगल में दलित लेखक तथा दलित हितों के लिए काम करने वाले प्रोफेसर कांचा इलय्या पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि मोदी सरकार में इस तरह की घटनाएं सामान्य हो गयी है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि लोकतंत्र में लेखकों, पत्रकारों या किसी भी व्यक्ति पर इस तरह से हमले और हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता लेकिन दुर्भाग्य से मोदी सरकार इस तरह के मामलों में चुप्पी साधे रहती है और इससे हमलावरों को प्रोत्साहन मिलता है।
श्री सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में दलितों पर इस तरह के हमले आम होते जा रहे हैं और दलित विचारकों तथा चिंतकों पर देशभर में इस तरह के हमले हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रोफेसर कांचाइलय्या के वाहन पर कल शाम वारंगल के पराकल कस्बे में पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की गयी।
इससे पहले उनके खिलाफ भाजपा की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टीके सांसद टी जी वेकटेश ने उनकी हत्या करने या उन्हें गलियों में टांग देने का ‘फतवा’ जारी किया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सहयोगी पार्टी के सांसद द्वारा जारी यह फतवे से हत्या का मामला बनता है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।