डाक मतपत्र की सुविधा को लेकर कांग्रेस ने आयोग से की शिकायत

 छत्तीसगढ आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सीतापुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी अमरजीत भगत ने आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आदिवासी अंचल में चुनाव ड्यूटी में लगाये गए;

Update: 2018-12-01 01:41 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सीतापुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी अमरजीत भगत ने आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आदिवासी अंचल में चुनाव ड्यूटी में लगाये गए। शासकीय कर्मचारी एवं पुलिस जवानों को डाक मतपत्र की सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की।

श्री भगत ने कहा कि विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारी एवं पुलिस जवान जो कि आदिवासी एवं सुदुर अंचल के 85 विकासखण्ड में निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये थे, उन्हें डाक मतपत्र की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही, जिसके कारण वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। इस प्रकार डाक मतपत्र नहीं देने का षडयंत्र किया जा रहा है, जिससे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

श्री भगत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से ज्ञापन सौपकर अनुरोध किया कि इसकी जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

Full View

Tags:    

Similar News