बिहार में लालू-राबड़ी की पालकी ढो रही कांग्रेस : सुशील मोदी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस को लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की पालकी ढोने वाला दल करार दिया;
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस को लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की पालकी ढोने वाला दल करार दिया और कहा कि दो दशक से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं की पालकी ढोने के बावजूद कांग्रेस राज्य की राजनीति में कुछ ख़ास हासिल नहीं कर सकी है।
श्री मोदी ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “बिहार में कांग्रेस 20 साल से लालू-राबड़ी की पालकी ढो रही है और ‘जय कन्हैया लाल की’ का नारा लगा रही है, लेकिन अब तक वह ये दो बातें नहीं समझ पायी कि लालू प्रसाद कभी विश्वसनीय नहीं हो सकते और गरीबों का नाम लेकर परिवार के लिए प्रापर्टी बनाना ही उनका पहला मकसद है। ”
भाजपा नेता ने कहा कि राजद सुप्रीमों को यह बताना चाहिए कि जब लाखों लोग राज्य से पलायन कर रहे थे, तब उन्होंने अपनी नौकरी क्यों नहीं छोड़ी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चारा घोटाला मामले में आरोप पत्र दायर होने से जब उनकी नौकरी गई, तब अपनी नौकरी पत्नी के अलावा किसी और को क्यों नहीं दी।
श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देकर और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कर आर्यभट्ट के सम्मान में कई काम किये हैं। यह विडम्बना ही है कि जो दल आर्यभट्ट का नाम लेकर राजनीति करना चाह रहे हैं, उनलोगों ने केवल चरवाहा विद्यालय खुलवाये और नेतृत्व ऐसे व्यक्ति को सौंपा, जो दसवीं पास भी नहीं है।