हरदेव सिंह लाडी को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार
कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में उतारे गये अपने प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी पर भरोसा जताते हुये शाहकोट उपचुनाव में उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया है ।;
चंडीगढ़। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में उतारे गये अपने प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी पर भरोसा जताते हुये शाहकोट उपचुनाव में उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाडी शाहकोट विधानसभा चुनाव में अकाली दल के अजीत सिंह कोहाड़ के मुकाबले चुनाव मैदान में थे और कम वोटोंं के अंतर से चुनाव हार गये थे । कांग्रेस ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया है ।
शाहकोट हलका ग्रामीण बहुल होने के कारण इस पर अकाली दल का दबदबा रहा। कोहाड़ की असामयिक मृत्यु के कारण यह सीट रिक्त हो गयी। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कोहाड़ के बेटे नायब सिंह कोहाड़ को शाहकोट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है । अकाली दल -भाजपा गठबंधन ने मिलकर चुनाव कमेटियां बनायी हैं तथा अकाली दल इस सीट को हर हालत में बरकरार रखना चाहती है ।
अाम आदमी पार्टी (आप)ने भी उपचुनाव में उतरने का मन बना लिया है। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अमरजीत सिंह थिंड को टिकट दिया था ।बाद में थिंड अकाली दल में शामिल हो गये ।
आप की पंजाब इकाई पांच मई को पार्टी प्रभारी एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के यहां आने पर पार्टी उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी। सिसौदिया उसी दिन मोहाली में पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे ।
चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ आज से चुनाव प्रक्रिया अारंभ हो गयी। नामांकल पत्र आज से भरे जायेंगे। मतदान 28 मई को होगा तथा मतगणना 31 मई को होगी ।