सागरदिघी उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार आगे
पश्चिम बंगाल में सागरदिघी उपचुनाव में वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस के देबाशीष बनर्जी से 2080 से अधिक मतों से बढ़त बना ली है;
By : एजेंसी
Update: 2023-03-02 12:01 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सागरदिघी उपचुनाव में वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस के देबाशीष बनर्जी से 2080 से अधिक मतों से बढ़त बना ली है।
सुबह 10 बजे तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भाजपा उम्मीदवार दिलीप साहा तीसरे स्थान पर पीछे चल रहे हैं।
गत 27 फरवरी को हुए उपचुनाव में 73 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था। नतीजों के लिए करीब 16 राउंड के वोटों की गिनती की जानी है।
तृणमूल कांग्रेस विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी सीट रिक्त थी।