कांग्रेस ने ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम को महज जुमला करार दिया
कांग्रेस ने निर्मल गंगा के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किये गये ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम को भी महज जुमला करार दिया;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने निर्मल गंगा के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किये गये ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम को भी महज जुमला करार दिया और कहा कि धूमधाम से शुरू हुई यह योजना भी धरातल पर ही दम तोड़ रही है।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट करके आज कहा “गंगा मैया पुकार रही हैं, लेकिन अब शायद उनकी आवाज भी मोदी सरकार के कान तक नहीं पहुंच रही है।
गंगा सफाई की योजनाएं धरातल पर दम तोड़ रही हैं।” पार्टी ने आरोप लगाया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए आवंटित 2615 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ही नहीं किया गया, जबकि 154 विस्तृत परियोजना प्रतिवेदनों में से महज 71 को ही मंजूरी मिली है।
कांग्रसे ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस योजना की सुस्त चाल से ही साबित हो जाता है कि यह भी जुमलों से ज्यादा कुछ नहीं है। पार्टी ने कहा कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 95.4 लाख और शहरी क्षेत्रों में 40.6 लाख घर दिये जाने थे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में यह वायदा 30 फीसदी तथा शहरी क्षेत्रों में महज आठ फीसदी ही पूरा हुआ है।