भोपाल में कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने आज कहा कि राज्य की तेरह वर्ष पुरानी भाजपा) सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अव्यवस्था, बढ गए हैं और इन सबके विरोध में बुधवार को विधानसभा का घेराव करेगी;

Update: 2017-02-21 16:09 GMT

भोपाल।  कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने आज कहा कि राज्य की तेरह वर्ष पुरानी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अव्यवस्था, लूटखसोट और अत्याचार बढ गए हैं और इन सबके विरोध में बुधवार को यहां 'विधानसभा घेराव' का आयोजन पार्टी की ओर से रखा गया है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में यादव ने संवाददाताओं से चर्चा में आरोप लगाया कि राज्य में अव्यवस्था बनी हुयी है। सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम पर है। महिलाओं पर अत्याचार भी बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को यहां टीन शेड क्षेत्र में पार्टी की ओर से आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।

यह तीनों वरिष्ठ नेता आज शाम यहां पहुंच जाएंगे। कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश की मौजूदगी में श्री यादव ने कहा कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारियां पूरे राज्य में पिछले एक पखवाडे से अधिक समय पहले से की जा रही है। इसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता और लोगों के शामिल होने की संभावना है।

उन्होंने राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नर्मदा सेवा यात्रा निकाल रहे हैं जबकि उनके संरक्षण में ही उनके परिजन और अन्य प्रभावी लोग नर्मदा नदी से रेत का लगातार अवैध उत्खनन करके इस नदी को खोखला कर रहे हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता  यादव ने कहा कि व्यापमं घोटाले में भी हाल में उच्चतम न्यायालय का फैसला आया है।इसके बावजूद मुख्यमंत्री अपने पद पर बने हुए हैं। राज्य में किसान भी आत्महत्या कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव  मोहन प्रकाश ने भी  यादव की बात का समर्थन करते हुए कहा कि हाल ही में यहां एक प्रदर्शन के दौरान श्री यादव पर पुलिस कर्मचारियों ने जानलेवा हमला किया था।

इस वजह से  यादव अस्पताल में भर्ती रहे लेकिन उनके हालचाल जानने कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पहुंचा।इसी तरह प्रभारी नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन का भी  बडवानी जिले में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपमान किया गया।

उन्होंने कहा कि यह घटनाएं इस बात का द्योतक हैं कि राज्य के हालात क्या हाे गए हैं।  प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की करनी को आम लोगों के बीच ले जा रही है और विधानसभा घेराव कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है।

इस बीच यहां न्यू मार्केट के पास टीन शेड क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा आदि की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र में बेरीकेड्स आदि लगा दिए हैं।

ऐहतियात के तौर पर पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। लगभग दो वर्ष बाद कांग्रेस की ओर से इस तरह का बडा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं के अलावा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे।
 

Tags:    

Similar News