कांग्रेस ने प्रदेश के हर वर्ग के साथ धोखा किया : कमल
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जो कार्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 वर्ष में प्रदेश की बेहतरी के लिये किये थे वह कमलनाथ सरकार में 15 माह में बरबाद कर दिये;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-22 02:48 GMT
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जो कार्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 वर्ष में प्रदेश की बेहतरी के लिये किये थे वह कमलनाथ सरकार में 15 माह में बरबाद कर दिये।
श्री पटेल आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की हर वर्ग के साथ धोखा किया है, कर्जा माफी से लेकर रोजगार देने के मुददे पर पूरी तरह वह विफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में माफिया राज बुरी तरह हावी था, अब प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की कथनी करनी समझ चुकी है। इसीलिये अब कभी कांग्रेस सत्ता में नहीं आयेगी।