प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति की मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने पूछे ये 5 सवाल

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस 21 अप्रैल को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरे पर जेडी वेंस प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक करेंगे;

Update: 2025-04-20 14:38 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस 21 अप्रैल को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरे पर जेडी वेंस प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक करेंगे। उनका ये दौरा ऐसे वक़्त पर हो रहा है जब भारतीय प्रवासियों से लेकर छात्रों तक पर ट्रम्प प्रशासन की कड़ी कार्यवाही सामने आ रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों से टैरिफ वार छिड़ी हुई है। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जयराम रमेश ने एक्स पर ट्वीट कर मोदी से 5 सवाल पूछे है।

जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि -

प्रधानमंत्री कल अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance से मिलने की तैयारी कर रहे हैं, क्या वे-

1. भारतीय नागरिकों के अमेरिका से निर्वासन और भारतीय छात्रों को वहां भय के माहौल में रहने के लिए मजबूर किए जाने पर भारत की गंभीर चिंता से अवगत कराएंगे -उन छात्रों के माता-पिता की चिंता भी, जिन्होंने अपनी जीवन भर की बचत अमेरिका पर भरोसा कर अपने बच्चों की शिक्षा में निवेश किया है।

2. वैश्विक तापमान वृद्धि के प्रबंधन के लिए अत्यंत आवश्यक 2015 के पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका के हटने पर भारत की चिंता को जताएंगे, जिससे हमारे करोड़ों नागरिकों की आजीविका को खतरा है?

3. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)जो कि वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। WHO से अमेरिका के पीछे हटने पर भारत की चिंताओं से अवगत कराएंगे?

4. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के तहत स्थापित बहुपक्षीय नियम आधारित व्यापार प्रणाली के पूरी तरह से खात्मे पर भारत की चिंता प्रकट करेंगे, जिससे भारत को अब तक बहुत लाभ हुआ है?

5. भारत के इस दृढ़ संकल्प से अमेरिका को अवगत कराएंगे कि द्विपक्षीय व्यापार उदारीकरण को और आगे बढ़ाने के किसी भी प्रयास में भारत यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे किसान, उद्योग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं हो।


 

 

Full View

Tags:    

Similar News