कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने उपचुनाव के लिए साझा कीं सीटें

कर्नाटक की गठबंधन सरकार के सहयोगी दलों कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सीटें साझा कर गठबंधन को और अधिक पुख्ता किया है;

Update: 2018-10-10 18:09 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक की गठबंधन सरकार के सहयोगी दलों कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सीटें साझा कर गठबंधन को और अधिक पुख्ता किया है। इन सीटों पर उपचुनाव तीन नवंबर को होगा।

कांग्रेस सचिव के. सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार रात बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले किसी भी तरह की बढ़त हासिल करने से रोकने के लिए हमने अपनी साझेदारी को जारी रखने का निर्णय किया है।

समझौते के अनुसार कांग्रेस बेल्लारी, शिवमोगा की लोकसभा और जमाखंडी विधानसभा सीट पर जबकि जनता दल (सेक्युलर) मंड्या की लोकसभा और रामनगर की विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेगी।”

बैठक में श्री वेणुगोपाल के अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और गठबंधन सरकार की समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव और जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय महासचिव दानिश अली भी मौजूद थे। 

सिद्दारामैया ने कहा कि कर्नाटक से केंद्र की मोदी सरकार को हटाने का संदेश जाना चाहिए और इसलिए भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर का गठबंधन जारी रहेगा। 

इस बीच, भाजपा की केंद्रीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक में लोकसभा की तीनों और विधानसभा की दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया गया। पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवारों के नामों का चयन करके अंतिम अनुमोदन के लिए राष्ट्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News