नैनीताल में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

उत्तराखंड में नैनीताल जिले की एकमात्र नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में महापौर(मेयर)पद के लिए मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश तथा भाजपा के प्रत्याशी जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने;

Update: 2018-10-23 18:02 GMT

हल्द्वानी। उत्तराखंड में नैनीताल जिले की एकमात्र नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में महापौर(मेयर)पद के लिए मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश तथा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के प्रत्याशी जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने अपने हजारों समर्थकों के साथ यहां पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कांग्रेस उम्मीदवार  हृदयेश ने नामांकन के आज आखिरी दिन लगभग 3:00 बजे नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रपत्र प्रस्तुत किया जबकि भाजपा उम्मीदवार श्री रौतेला ने दोपहर लगभग 1.30 बजे अपना नामांकन दाखिल किया। श्री रौतेला के साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी आये हुए थे।

नामांकन से पहले कांग्रेस मुख्यालय स्वराज आश्रम में आयोजित कार्यकर्ताओं की एक बैठक में श्री हृदयेश ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘वह एक नई सोच के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे है।”

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रत्याशी पर उन्हीं की पार्टी के नेता भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगा रहे हैं।

इस बैठक के बाद वह भारी जनसमूह के बीच नामांकन स्थल तक पहुंचे। इस अवसर पर उनकी माता डाॅ. इंदिरा हृदयेश उनके साथ रही।

कांग्रेस उम्मीदवार  हृदयेश राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश के पुत्र हैं। वह कांग्रेस समिति का सदस्य होने के साथ ही इससे पहले कृषि उत्पादन मण्डी समिति हल्द्वानी के सभापति के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।

वहीं महापौर(मेयर)के पद पर अपना पांच वर्षीय कार्यकाल पूरा कर चुके श्री रौतेला दोबारा से भाजपा उम्मीदवार के रुप में चुनावी मैदान में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News