बैलगाड़ी पर सवार होकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने महंगाई के मुद्दे पर आज भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला।;

Update: 2017-09-25 17:51 GMT

फरीदाबाद। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने महंगाई के मुद्दे पर आज भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि से तंवर इतने आहत दिखे कि उन्होंने गुडईयर चौक से बल्लभगढ़ अनाज मण्डी तक बैलगाड़ी पर सवार होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के इस अनोखे प्रदर्शन में उनके साथ काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेसियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बढ़ती महंगाई से आहत गुस्साए कार्यकर्ता अपने हाथों में भाजपा सरकार के विरोध में लिखी हुई पट्टियां लिए हुए थे।

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है, बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। हालात यह पैदा हो गए है कि आम गरीब आदमी को दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। हाल ही में पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की कमर ही तोड़कर रख दी है वहीं जीएसटी ने व्यापारियों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। सरकार की न नीति ठीक है और न नीयत, जिसके चलते समूचे हरियाणा प्रदेश में लोग हा-हाकर करते हुए सड़कों पर आ गए है। भाजपा के तीन साल लोगों के लिए विनाशकारी साबित हो रहे है, कभी धर्म के नाम पर कभी जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News