‘तर्कों की कंगाली ने कांग्रेस को कुतर्कों का मवाली’बना दिया है : नकवी

भाजपा संकल्प के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने के रास्ते पर ले जा रही है। ;

Update: 2018-11-26 20:41 GMT

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे उनकी मानसिक स्थिति का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा ‘तर्कों की कंगाली ने कांग्रेस को कुतर्कों का मवाली’ बना दिया है। 

श्री नकवी ने साेमवार को यहां अल्पसंख्यक समाज की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ‘रूम में टोपी, रोड पे तिलक’ के जरिये ‘सेक्युलर सियासत पर कम्युनल तड़का’ लगाने की ‘हिस्ट्री-शीटर अपराधी रही है।’ उन्होंने कहा कि वही ‘समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास’ भाजपा की राष्ट्रनीति रही है और देशवासियों की समृद्धि-सुरक्षा-सम्मान, उसका राष्ट्रधर्म है। सरकार इसी संकल्प के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने के रास्ते पर ले जा रही है। 


श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले ही दिन से गांव, गरीब, किसान, महिलाएं, युवाओं को केंद्र में रखकर काम किया है। इसका नतीजा है कि समाज का हर जरूरतमंद, विकास का बराबर का हिस्सेदार-भागीदार बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जाति-पाति, धर्म-समुदाय और क्षेत्र के बंधन को ध्वस्त कर रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किये हैं। 

उन्होंने कहा कि पिछले लगभग साढ़े 4 वर्षों में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 32 करोड़ 80 लाख बैंक खाते खोले गए, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 14 करोड़ 16 लाख रूपये के रिण स्वीकृत किये गए , 6 लाख करोड़ रूपए के ऋण स्वीकृत किये गए , स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में 8 करोड़ 67 लाख घरों में शौचालयों का निर्माण किया गया है। किसानों को 15 करोड़ 87 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए हैं।

श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 5 करोड़ 58 लाख मुफ्त घरेलु गैस कनेक्शन दिए गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक सिर्फ 2 महीने में 3 लाख से ज्यादा गरीब-जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सीय सेवाएं दी गई हैं। इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ समाज के पिछड़े, कमजोर तबकों, जरूरतमंदों, अल्पसंख्यकों को हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News