टॉप टेन में आने वाले छात्रों को दी बधाई
सतनामी समाज के गौरव ऋषभ देव कुर्रे जिन्होंने 12वीं के टॉप टेन में 96.20 प्रतिशत लेकर छत्तीसगढ़ में 6 वा स्थान एवं हरिशकुमार रात्रे जिन्होंने दसवीं में 95.20 प्रतिशत के साथ 10 वा स्थान प्राप्त कर;
खरोरा। सतनामी समाज के गौरव ऋषभ देव कुर्रे जिन्होंने 12वीं के टॉप टेन में 96.20 प्रतिशत लेकर छत्तीसगढ़ में 6 वा स्थान एवं हरिशकुमार रात्रे जिन्होंने दसवीं में 95.20 प्रतिशत के साथ 10 वा स्थान प्राप्त कर सतनामी समाज को गौरवान्वित किया है।
ऋषभ देव कुर्रे रायपुर जिला के खरोरा के निवासी है और भरत देवांगन शासकीय हायर सेकंडरी के छात्र है द्य ऋषभ देव कुर्रे के पिता आंनद कुर्रे पेशे से प्रोफेसर है तथा माता श्रीमती कुसुम लता कुर्रे शिक्षिका है।
इन प्रतिभाशाली छात्रों को रायपुर जिलाध्यक्ष दीपक मिरी कार्यकारी अध्यक्ष शुशील जांगड़े खूबी डहरिया ,सुधीर बंधे ,डागेस्वर जोशी ,ओमप्रकाश कोसरिया नरेंद्र गिलहरे ,होलेंद्र बंजारे ,नोहर टंडन प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे ,प्रदेश महासचिव विजय कुर्रे ,शहर अध्यक्ष बबलू त्रिवेंद्र ,युवा प्रकोष्ठ मनोज बंजारे ,उपाध्यक्ष कमल कुर्रे महामंत्री विकास वंदे ,गोलू गिलहरे ,विज्जु बंजारे ,अजय जांगड़े ,भूपेंद्र डहरिया जीतेन्द्र आजाद ,प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र बोरे ,मिडिया प्रभारी मनीष रात्रे ने बधाई दी।