श्रीकांत को जीत की बधाई : नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करने की बधाई दी है;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करने की बधाई दी है। मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक संदेश के जरिए यह बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, "श्रीकांत को जीत की बधाई। इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट में हम आपकी खिताबी जीत से बेहद खुश हैं।"
Congratulations @srikidambi! We are extremely delighted on your victory in the Indonesia Open Super Series tournament.
उल्लेखनीय है कि विश्व के 22वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में जापान के काजुमासा साकाई को मात देकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की।
सेमीफाइनल में विश्व नम्बर-1 दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को चित करने वाले श्रीकांत ने 47वीं विश्व वरीयता प्राप्त साकाई को केवल 37 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-11, 21-19 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
भारतीय खिलाड़ी का यह दूसरा सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब है। भारतीय बैडमिंटन संघ ने श्रीकांत को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।