नेशनल तीरंदाजी चैम्पियन दीपमाला को दी बधाई : मुख्यमंत्री

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से नेशनल तीरंदाजी चैम्पियन दीपमाला मीणा ने आज यहां मुलाकात की;

Update: 2017-11-11 21:42 GMT

अलवर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से नेशनल तीरंदाजी चैम्पियन दीपमाला मीणा ने आज यहां मुलाकात की। 

श्रीमती राजे ने ओपन नेशनल चैम्पियनशिप की गोल्ड एवं सिल्वर पदक विजेता दीपमाला को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। 

उन्होंने हाडी रानी आरएसी बटालियन की हैड कॉन्स्टेबल दीपमाला को स्थानीय विधायक निधि से दिया गया कम्पाउण्ड धनुष सौंपा और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के नवोदित खिलाड़ियों विशेषकर बालिकाओं को आगे बढ़ने और प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा मिलेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News