सीबीएसई में उत्तीर्ण सभी छात्र व छात्राओं को हार्दिक बधाई-शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में उत्तीर्ण प्रदेश के सभी छात्र व छात्राओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।;

Update: 2020-07-13 15:36 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में उत्तीर्ण प्रदेश के सभी छात्र व छात्राओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

श्री चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा है ‘केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए मेरे सभी भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। यह वह समय है जिसमें आपके भविष्य की नींव रखी जायेगी। आपका जीवन किस ओर आगे बढ़ेगा, यह तय करने का समय आ गया है। धैर्य के साथ निर्णय लेना, मैं आप सभी के साथ हूँ।

मेरे प्यारे बच्चों, यदि तुम्हारी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम न आया हो, तो हताश और निराश मत होना। फिर से प्रयास करो। जमकर मेहनत करो। मुझे विश्वास है कि परिणाम तुम्हारे पक्ष में आयेगा। तुम सफल अवश्य होगे। मेरी शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ हैं ’।

 

मेरे प्यारे बच्चों, यदि तुम्हारी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम न आया हो, तो हताश और निराश मत होना। फिर से प्रयास करो। जमकर मेहनत करो। मुझे विश्वास है कि परिणाम तुम्हारे पक्ष में आयेगा। तुम सफल अवश्य होगे। मेरी शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ हैं।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 13, 2020

Full View

Tags:    

Similar News