जस्टिस जोसेफ के नाम पर केंद्र कर रहा है राजनीति: कांग्रेस
जज नियुक्ति मामले में कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं;
नई दिल्ली। जज नियुक्ति मामले में कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम सिस्टम में जस्टिस जोसेफ के नाम पर दोबारा विचार को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर हमला बोला है।
LIVE: Press briefing by Members of Parliament @KapilSibal and @VTankha https://t.co/JJ2B2B7uNR
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि केंद्र सरकार न्यायपालिका में हस्तक्षेप कर रही है। उन्होनें कहा कि हिंदुस्तान की न्यायिक व्यवस्था खतरे में है। सरकार अपने लोगों को ज्यूडिशयरी सिस्टम में लाना चाह रही है।
कपिल सिब्बल ने जज नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि केएम जोसेफ सबसे काबिल जज हैं। फिर भी केंद्र सरकार ने कॉलेजियम की ओर से भेजे गए नामों में शामिल जस्टिस जोसेफ के नाम पर विचार नहीं किया और इंदु मल्होत्रा की नियुक्ति कर दी गई।
Collegium had stated that Justice Kurian Joseph is highly deserving of elevation. The SC website had released a notification of the same. Why is his position of not elevated by the Central govt?: Kapil Sibal, Congress pic.twitter.com/9E748ovYyC
आपको बता दें कि कॉलिजियम ने वरीयता और काबीलियत के क्रम में जस्टिस जोसेफ को पहले और मल्होत्रा को दूसरे नंबर रखा था। लेकिन केन्द्र सरकार ने जस्टिस जोसेफ के नाम को दरकिनार कर दिया और इंदु मल्होत्रा के नाम पर मुहर लगा दी।