पिकअप टे्रक्टर में भिडं़त, बिजली पोल टूटा

 गत रात्री शाम 7 बजे गंज रोड सुमित सेल के सामने एक पिकअप एवं ट्रेक्टर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई दोनों के बीच में सड़क किनारे लगा विद्युत् पोल आ गया जो नीचे से पूरा टूट गया है;

Update: 2018-01-07 15:45 GMT

नवापारा।  गत रात्री शाम 7 बजे गंज रोड सुमित सेल के सामने एक पिकअप एवं ट्रेक्टर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई दोनों के बीच में सड़क किनारे लगा विद्युत् पोल आ गया जो नीचे से पूरा टूट गया है।

प्रत्य्क्ष दर्शियों के अनुसार ट्रेक्टर की पूरी ट्राली लकड़ी के मोटे मोटे गोले से भरी थी तथा पिकअप खाली थी इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है ट्रेक्टर वाला घटना घटने पर घटना स्थल से ट्रेक्टर व लकड़ी से भरे गोले को लेकर चला गया।सम्भवतरूलकड़ी के भरे गोले बिना अनुमति के पेड़ काटकर आरा मिल में विक्रय करने लाया गया था।

इस मार्ग के चौड़ी करण का कार्य नगर पालिका ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है उसके द्वारा क्रेशर डस्ट व गिट्टी मिलाकर बिछा कर आने जाने के आधे मार्ग को छोड़ दिया है निर्माण के दोनों किनारों पर लाल झंडा व सुचना बोर्ड नहीं लगाया गया है।दुर्घटना घटने के बाद विद्युत् विभाग आज विद्युत् खम्बा बदलने के कार्य में लग गया वहीं रोड ठेकेदार ने कई हप्तों से रोड चौड़ी करण कार्य बंद पड़ा था प्रारम्भ कर दिया है।

पुलिस व वन विभाग का कार्य बाकि है की ट्रेक्टर ट्राली से भरी लकड़ी के गोलों को जपत कर जांच करे की ये लकड़ी के गोले कहाँ के पेड़ से काटे गए क्या पेड़ की अनुमति ली गई थी यह जांच का विषय है।पिकअप क्रमांक सी जी 04 जे डी 0724 व ट्रेक्टर क्रमांक सी जी 04 एल डी 6552 बताया जा रहा है दोनों गाड़ियों की फोटो सीसी टी वी कैमरे व मोबाईल में सुरछित है।गोबरा नवापारा थाना में संपर्क करने पर किसी भी घटना का प्रकरण बनाए जाने से इंकार किया तथा कोई गाड़ी थाने में लाने किसी प्रकार की जांच व कोई प्रकरण दर्ज होने से इंकार किया है। इस घटना से नगर में पुलिस के प्रति कई प्रकार की चर्चा चल रही है।

Full View

Tags:    

Similar News