CM चेहरे को लेकर AAP में टकराव

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है...लेकिन सीएम का फेस सियासी पार्टियों मे कलह की वजह बन रहा है...जहां एक तरफ कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चिकचिक हो रही है, तो वहीं आम आदमी पार्टी में भी तकरार के सुर सुनाई दे रहे हैं...जिसमें बगावत का मोर्चा भगवंत मान उठा सकते हैं....जो पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है...;

Update: 2021-09-07 18:47 GMT

आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ-साथ देश के कई राज्यों में अपने पैर पसारने के सपने देख रही है...इसके लिए उसने पिछले चुनाव में गोवा से लेकर पंजाब में ताल ठोकी थी, लेकिन गोवा में तो उसे मुंह की खानी पड़ी...मगर पंजाब में वो पैर जमाने में कामयाब हो गई थी...लेकिन इस बार की चुनावी राह उसके लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है...जिसे पार करने के लिए वो पूरा जोर लगा रही है...लेकिन नेताओं की महत्वाकांक्षा पार्टी की मुश्किल बढ़ा रही है. खासकर सीएम फेस को लेकर चिकचिक बढ़ती जा रही है...AAP सांसद भगवंत मान के समर्थक उन्हें बतौर सीएम चेहरा पेश करने की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर पंजाब AAP यूनिट में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है...दरअसल पार्टी के शीर्ष नेता सीएम उम्मीदवार पर चुप्पी बनाए हुए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे हैं....वहीं, भगवंत मान पार्टी की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हो रहे हैं. वो पिछले कई दिनों से अपने ही घर में चुपचाप बैठे थे, जबकि पूरे पंजाब से उनके समर्थक ''हमारा सीएम भगवंत मान'' के नारे लगा रहे हैं. हालांकि लंबे वक्त के बाद भगवंत मान मीडिया के सामने आए....उन्होंने कहा कि पार्टी का सीएम कौन हो, हम पार्टी हाईकमान को ये सब कुछ बता रहे हैं. पंजाब में सीएम का चेहरा मैं नहीं मांग रहा, ये तो लोग ही मांग कर रहे हैं और ये लोगों का हक है. वर्कर खून से लिखकर खत मेरे पास ला रहे हैं, जिसमें वो मेरे लिए अपना प्यार दिखाते हैं...अब अपने बयान में भगवंत मान ने तो खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन कार्यकर्ताओं की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने सीएम पद की ओर इशारा जरूर किया...अब देखना होगा कि आलाकमान कार्यकर्ताओं की बात सुनता है, या फिर कोई नया चेहरा मैदान में उतारता है...

Tags:    

Similar News