नोटबंदी और जीएसटी के कारण छोटे कारोबार ठप होने की पुष्टि: कांग्रेस

 कांग्रेस ने कहा है कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के कारण छोटे तथा मझोले काराेबार ठप होने संबंधी उसकी बात की पुष्टि भारतीय रिजर्व बैंक की हाल में जारी रिपोर्ट ने भी कर दी;

Update: 2018-09-03 17:54 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने कहा है कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के कारण छोटे तथा मझोले काराेबार ठप होने संबंधी उसकी बात की पुष्टि भारतीय रिजर्व बैंक की हाल में जारी रिपोर्ट ने भी कर दी है लेकिन सरकार इस बारे में जवाब देने को तैयार नहीं है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर आज ट्वीट किया, “अब तो साबित हो गया है कि नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे और मझोले उद्योगों को पूरी तरह तबाह कर दिया है, क्या मोदी सरकार इसका कोई जवाब देगी।”

अब तो साबित हो गया है कि नोटबंदी और GST ने छोटे और मझोले उद्योगों को पूरी तरह तबाह कर दिया है;
क्या मोदी सरकार इसका कोई जवाब देगी? https://t.co/KdhzkCZNdv

— Congress (@INCIndia) September 3, 2018


 

इसके साथ ही पार्टी ने एक दैनिक अखबार में छपी खबर को भी पाेस्ट किया है जिसमें दावा किया गया है कि सूचना अधिकार के तहत उसे मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2018 में छोटे और मझोले कारोबारियों ने बैंकों का 16118 करोड़ रुपए नहीं लौटाया जो मार्च 2017 के 8249 करोड़ रुपए के मुकाबले लगभग दोगुना है। अखबार ने कहा है कि इस दौरान बैंकों में इस क्षेत्र की गैर निष्पादित राशि (एनपीए) भी पहले साल के 82325 करोड़ रुपए से बढकर 98500 करोड़ रुपए पहुंच गयी है। 

Full View

Tags:    

Similar News