फूलचंद अग्रवाल महाविद्यालय में भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन कल
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में भूतपूर्व विद्यार्थियों हेतु ऐेलुमनी मीट (सम्मेलन) का आयोजन 13 जुलाई शनिवार को किया जा रहा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-07-12 17:18 GMT
नवापारा-राजिम। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में भूतपूर्व विद्यार्थियों हेतु ऐेलुमनी मीट (सम्मेलन) का आयोजन 13 जुलाई शनिवार को किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख डॉ. शोभा गावरी बताया कि उक्त सम्मेलन के माध्यम से भूतपूर्व विद्यार्थियों का एक संगठन तैयार जाएगा।
जिसके माध्यम से समय-समय पर महाविद्यालय हित मे बहुमूल्य सुझाव प्राप्त होगा, जो महाविद्यालय के विकास हेतु मील का पत्थर भी साबित होगा।