बस में धमाके से कंडक्टर घायल
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में उप्र परिवहन निगम की मथुरा डिपो की एक बस में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन फटने से जोरदार धमाका हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-16 22:26 GMT
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में उप्र परिवहन निगम की मथुरा डिपो की एक बस में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन फटने से जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके से बस कंडक्टर नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस धमाके में किसी यात्री को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
यह धमाका मथुरा डिपो की बस (यूपी 85 एफ 9942) में हुआ। टिकट मशीन में धमाके के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले की जांच करेंगे। मशीन बनाने वाली कंपनी से इस बारे में पूछताछ की जाएगी।