सीआरपीएफ केंद्र में कार्यशाला का आयोजन

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में ग्रुप केंद्र ग्रेटर नोएडा में एक्सिस बैक के सहयोग से कार्यशाला आयोजन किया गया।;

Update: 2018-06-07 11:29 GMT

ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में ग्रुप केंद्र ग्रेटर नोएडा में एक्सिस बैक के सहयोग से कार्यशाला आयोजन किया गया। 

कार्यशाला के दौरान केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कार्मिको के लिए उनके बीमा से संबंधित विभिन्न लाभो तथा दुर्घटना के दौरान मृत्यु और पूर्ण रूप से विकलांग होने वाले कार्मिको को 30 लाख सेवा के दौरान व रिटायरमेंट के बाद देय लाभ के तौर पर कार्मिको को मुहैया कराने की घोषणा की तथा एक्सिस बैंक मे नये वेतन खाता खोलने के बारे मे तथा बल के कार्मिको द्वारा एक्सिस बैक डेबिट कार्ड से हवाई यात्रा के दौरान आकस्मात मृत्यु हो जाने पर 01 करोड़ रुपए तक मुहैया कराने की घोषणा की। इसके अलावा बल के कार्मिको के बच्चे जिनकी उम्र 12 से 20 बर्ष है उन्हे भी 2 लाख तक दुर्घटना के कारण शिक्षा मे सहायतार्थ भुगतान करने को बताया तथा बल के कार्मिको के तीन सदस्यो के लिए जीरो बैलेन्स एकाउण्ट के अतिरिक्त बिना कोई सीमा का एक्सिस बैक से निकासी हेतु योजना का लाभ के बारे मे जानकारी से अवगत कराया। 

इस अवसर पर बल के कार्मिको द्वारा उनके कल्याण से संबंधित एक्सिस बैंक द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाएॅ के बारे मे भी प्रश्न पूछे गए तथा एक्सिस बैक के अधिकारियो द्वारा उनका समाधान किया गया। 

इस दौरान डीआईजी पीएस राजौरा, सुमन हुरिया डिप्टी वाईस प्रेसीडेन्ट, बसन्त दास, सहा0 उपाध्यक्ष, द्वितीय कमान अधिकारी  ओमजी शुक्ला, उप कमाण्डेन्ट फूलपती,  राम बेहरोसे,  राजकुमार, सहायक कमाण्डेन्ट  विमल कुमार, पी0 बाबू राव, जनसंम्पर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार तथा बल के अन्य अधिकारी, कार्मिक मौजूद थे ।     

Tags:    

Similar News