बॉलीवुड में अमिताभ के लिए बधाइयों का लगा तांता

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को बाबा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जाने की खबर आते ही फिल्मी दुनिया की हस्तियाें का सदी के महानायक को शुभकामाएं देने का तांता लग गया है;

Update: 2019-09-24 23:57 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को बाबा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जाने की खबर आते ही फिल्मी दुनिया की हस्तियाें का सदी के महानायक को शुभकामाएं देने का तांता लग गया है।

जाने माने फिल्म निर्माता एवं निदेशक करन जौहर, मधुर भंडारकर और राहुल ढोलकिया तथा अभिनेता अनिल कपूर ने ट्वीट करके अमिताभ बच्चन को बधाई दी है। करन जौहर ने ट्वीट किया ,“ भारतीय सिनेमा की सर्वाधिक प्रेरक एवं अभूतपूर्व हस्ती ,वह वास्तव में रॉक स्टार हैं। मैं इस बात के लिए गौरवांवित एवं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं अमिताभ बच्चन के युग में हूं।”

मधुर भंडारकर ने बिग बच्चन को इस पुरस्कार से सम्मानित दिये जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया,“ प्रतिष्ठित दादा भाई फाल्के अवार्ड के लिए लेजेंड अमिताभ बच्चन को बधाई। आपने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दो पीढ़ियों के लोगों का मनोरंजन किया है और उनके प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। ईश्वर करे आपको और सफलता और खुशियां मिले।”

फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया,“सर आपको बहुत-बहुत बधाई। आप बहुत से लोगों के लिए बहुत समय से प्रेरणा के स्राेत रहे हैं।”
 

Full View

Tags:    

Similar News