अनशन पर बैठे दो कैदियों की हालत बिगड़ी
राजस्थान में अजमेर के केंद्रीय कारागृह में अपनी विभिन्न मागों को लेकर अनशन पर बैठे दो कैदियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आज अस्पताल में भर्ती कराया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-31 21:48 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के केंद्रीय कारागृह में अपनी विभिन्न मागों को लेकर अनशन पर बैठे दो कैदियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुख्यात आनंदपाल सिंह गिरोह के मांगीलाल और रामदेव की हालत बिगड़ गई। उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय लाया गया, लेकिन दोनों कैदियों ने इलाज कराने से इन्कार कर दिया। बाद में पुलिस के उच्चाधिकारियों के समझाने के बाद उनका इलाज शुरु हुआ।