कोनकाकैफ गोल्ड कप: पनामा को हरा कोस्टा रिका सेमीफाइनल में

कोस्टा रिका ने पनामा को 1-0 से मात देकर कोनकाकैफ गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2017-07-21 11:12 GMT

 वाशिंगटन। कोस्टा रिका ने पनामा को 1-0 से मात देकर कोनकाकैफ गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इस मैच में पनामा के खिलाड़ी अनिबाल गोडोय की ओर से अपने ही पाले में किए गए गोल की गलती का फायदा कोस्टा रिका को हुआ और इसी गोल के दम पर उसने जीत हासिल की। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैच के 77वें मिनट में डेविड गुजमान की फ्री किक को गोडोय ने अपनी ही टीम के खाते में डाल दिया।

कोस्टा रिका का सामना सेमीफाइनल में शनिवार को अर्लिहगटन में अमेरिका या एल साल्वाडोर में से किसी एक क्लब के खिलाफ होगा। 

Tags:    

Similar News