कंप्यूटर क्षेत्र में आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिए करेगा प्रेरित
जीएल. बजाज संस्थान के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में पहले एसीएम स्टूडेंट चैप्टर का उद्घाटन और दो दिवसीय सेमिनार मस्तिष्क-अभाति का आयोजन किया;
ग्रेटर नोएडा। जीएल. बजाज संस्थान के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में पहले एसीएम स्टूडेंट चैप्टर का उद्घाटन और दो दिवसीय सेमिनार मस्तिष्क-अभाति का आयोजन किया।
इस अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि जीएल.बजाज संस्थान छात्रों को सभी अंतरराष्टï्रीय स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है।
एसीएम चैप्टर भी इसी श्रृंखला का एक भाग है। उन्होंने कहा कि इस चैप्टर से प्रत्येक छात्र व शिक्षक लाभाविंत होगा, क्योंकि ये चैप्टर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंप्यूटर एक्सपर्ट्स द्वारा समय-समय पर सेमिनार भी आयोजित करवाता है तथा आईटी क्षेत्र में नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी के मुद्दों पर पर भी अपने सदस्यों के लिए कांफें्रस का आयोजन भी करता है।
संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और छात्रों को ऐसे अवसरों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उसके बाद डॉ. पी.सी. वशिष्ठ, एच.ओ.डी.-आई.टी. विभाग ने छात्रों को बधाई दी और एसीएम छात्र अध्याय का हिस्सा होने के लाभों का विस्तार किया। उद्घाटन समारोह के बाद छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि कंप्यूटर गेमिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, क्विज आदि में भाग लिया तथा विभिन्न विजेताओं ने दस हजार तक के इनाम जीते।
एसीएम चैप्टर के माध्यम से आई.टी. विभाग के चार छात्रों ने ए.सी.एम. समर स्कूल में इंटर्नशिप भी प्राप्त की जहां वह प्रोग्रामिंग और फोरेंसिक साइंस में ट्रेनिंग करेंगे। एसोसिएशन फॉर क प्यूटिंग मशीनरी (ए.सी.एम.) क प्यूटिंग के लिए एक अंतरराष्टï्रीय संस्थान है तथा यह दुनिया का सबसे बड़ा वैज्ञानिक तथा शैक्षणिक कंप्यूटिंग समाज भी है।
ए.सी.एम. कंप्यूटर के शिक्षकों, छात्रों, शोधकर्ताओं तथा कंप्यूटर प्रोफेशनल को एक बेहतर नेटवर्क प्रदान करने के साथ-साथ ही कंप्यूटर क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों को साझा करने का मौका भी देता है।